वर्कशॉप में कार्य कर रहे प्रत्येक व्यक्ति कर्मचारी को आग अग्नि के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जैसे आग कितने प्रकार की होती है आपको किस यंत्र के द्वारा बुझाया जा सकता है अलग-अलग प्रकार की आग से किस तरह बचाव किया जा सकता है ।
इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आग कितने प्रकार की होती है और उन्हें किस किस यंत्र से बुझाया जा सकता है ।
सबसे पहले आग किस प्रकार लगती है आग की परिभाषा क्या है
आग के लिए जरूरी तत्व है ऑक्सीजन, हीट, इंधन यदि कहीं ऑक्सीजन हीट और इंधन मौजूद है तो वह आग लगने का कारण हो सकती है । जिस स्थान पर आग लग रही हो वहां से ऑक्सीजन, हीट या इंधन में से किसी भी एक को यदि हटा दिया जाए तो आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है । विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने के लिए अलग-अलग अग्निशामक यंत्र प्रयोग किए जाते हैं ।
More Details
No comments:
Post a Comment