Friday 8 February 2019

ITI Electrician Question Answer In Hindi.



1. धारा, वोल्टता तथा प्रतिरोध के मात्रक, क्रमशः निम्न प्रकार हैं।
A.एम्पियर, वोल्ट, साइमन
B.एम्पियर, वोल्ट्र, ओह्म
C.कूलॉम, वोल्ट, ओह्म
D.एम्पियर, फैरड, ओह्म
Ans. B

A.चालकता
B.धारा ।
C.कूलॉम
D.प्रतिरोध ।
Ans. B

3. कनैक्टरप्रयोग किया जाता है।
A.किसी तार/केबल की लम्बाई बढ़ाने हेतु  
B.ट्यूब लाइट चोक संयोजित करने
C.विद्युत इस्तरी संयोजित करने हेतु
D.उपरोक्त सभी कार्यों हेतु ।
Ans. D

4. 'लगएक युक्ति है जो प्रयोग की जाती
A.किसी तार की लम्बाई बढ़ाने हेतु
B.किसी जोड़ से सोल्डर हटाने हेतु
C.तार/केबल का समापक सिरा बनाने हेतु
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. C

5. किसी तार/केबल के समापक सिरे पर लग' लगाया जाता है।
A.संयुक्त प्लायर से
B.चिमटी से
C.निप्पर से
D.क्रिम्पिंग औजार से
Ans. D

6. अत्यधिक धारा प्रवाह रोकने के लिए प्रारम्भिक सुरक्षा युक्ति है।
A.फ्यूज
B.परिपथ वियोजक
C.पृथककारी
D.संयोजक (connector)
Ans. A

7. वहफ्यूज' जो अंकित धारा मान की तुलना में 3-4 सेकण्ड तक दोगुना धारा प्रवाह सह सकता है।
A.किट-कैट फ्यूज
B.HRC PIET
C.D- प्रकार का फ्यूज
D.कार्टिज फ्यूज
Ans. B

8. पूर्ण विसर्जित सेल के विद्युत अपघट्य का आपेक्षिक घनत्व हो जाता।
A.1.15
B.1.90.
C.1.28
D.1.38
Ans. A

9. नये सेल को आवेशित और विसर्जित करने की प्रक्रिया कहलाती है।
A.साइक्लिंग
B.लोडिंग
C.सीजनिंग
D.प्रेशराइजिंग
Ans. A

10. सीसा-अम्ल बैटरी की Ab क्षमत बढ़ाने के लिए
A.कम संख्या में प्लेटें प्रयोग की जाती हैं।
B.अधिक संख्या में प्लेटें प्रयोग की  जाती है।
C.प्लेटों की ऊँचाई घटी दी जाती है।
D.प्लेटों की मोटाई बढ़ा दी जाती है।
Ans. B



visit to Click Here this website for All ITI Trade Studentes

No comments:

Post a Comment